हिंदू समाज पार्टी ने समाप्त किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ ( राष्ट्र की परम्परा) लखनऊ व इटावा जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में सिफा पठान, उसके पिता शब्बीर, माता समीना तथा दोस्त आसिफ के खिलाफ BNS 196 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपियो को जेल भेजा जाएगा।
हिंदू समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि “हिंदुत्व और सनातन धर्म की जीत हुई है।” उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन अब समाप्त किया जाता है।
गौरव गोस्वामी ने लखनऊ व इटावा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानून का पालन और प्रशासन की तत्परता से समाज में एक मजबूत संदेश गया है कि किसी भी प्रकार का धर्म विरोधी व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
