November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कड़ी सुरक्षा की बीच निकला गणेश प्रतिमा जलूस

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। गणपति बप्पा मोरया,मंगलमूर्ति मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ गगनभेदी जयकारों की बीच गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया जो देर शाम निर्धारित मार्गो से होता हुआ राप्ती नदी( कटरा)विसर्जन के बाद सम्पन्न हुआ।
दस दिनों तक चलने वाले गणेश पूजन महोत्सव का समापन गरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। भगवान गणेश की वंदना व आरती के बाद दोपहर 3 बजे गणेश प्रतिमा जुलूस निकाला गया। श्रद्धालु डी जे के धुनों पर थिरकते हुये अबीर व गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे थे।भक्तो ने दस दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। जुलूस में भारी संख्या में श्रद्धालू शामिल रहे।देर शाम जुलूस निर्धारित मार्गो से होता हुआ राप्ती नदी (कटरा)भगवान गणेश की आरती के बाद प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया।प्रशासन ने विसर्जन स्थल के मार्ग व प्रकाश व्यवस्था कराई गई थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव,कोतवाल संजय दूबे, अनुपमा त्यागी,स्वतन्त्र गुप्त सहित भारी संख्या में पुलिस पी ए सी के जवान के साथ महिला आरक्षी साथ साथ चल रही थी। इस अवसर नगर पालिका प्रतिनधि अनूप गुप्त ,देवानन्द गुप्त,आलोक गुप्त,रामनरेश,रमेश कुमार,बबलू,सुरेश कश्यप,रोहित गुप्त,सी बी माथुर,अनुराग कश्यप, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।