November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांधी जयंती समारोह की रूपरेखा तैयार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिला अधिकारी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की संदर्भ में समय सारणी जारी किया गया जिसमें प्रातः 6:00 सामूहिक प्रार्थना गिरजाघर, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा क्रमशः पादरी ,पुजारी, इमाम व ग्रंन्थी द्वारा की जाएगी। उसके उपरांत प्रातः 7:00 बजी प्रभात फेरी निकाला जाएगा। तदुपरांत प्रातः 8:00 बजे सभी राजकीय भवनों एवं सभी राजकीय संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उसके उपरांत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाएगा । उसके पश्चात गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी की एकता सेवा व उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। विशेष रुप से ‘सादा जीवन उच्च विचार’,मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा व सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाएगी।
और प्रातः 8:30 बजे श्रमदान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्था में अध्ययनरत छात्रों और समस्त कार्यालय परिसर में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
प्रातः 9:00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा उनके आश्रितों के सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रातः 9:30 बजे रोगियों/विकलांगों की बस्ती व मलिन बस्तियों की सफाई होगी। प्रातः 10:00 बजे जिला कारागार में प्राकृतिक चिकित्सा व आयुष कैंप का आयोजन होगा।
प्रातः 10:30 बजे जनपद में स्वास्थ्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों/ सामाजिक कार्यकर्ताओं पुलिस कर्मियों रक्तदान व करने वाली संस्थाओं के प्रति सम्मान समारोह का आयोजित किया जाएगा। उसके उपरांत राजकीय बाल गृह में फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल देवरिया में रोगियों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।