G7 समिट: आतंकवाद पर सख्त रुख और ग्लोबल साउथ की आवाज बने पीएम मोदी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

G7 समिट: आतंकवाद पर सख्त रुख और ग्लोबल साउथ की आवाज बने पीएम मोदी

नई दिल्ली (एजेंसी)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और सख्त कार्रवाई का आह्वान किया। उन्होंने दोहरे मानदंडों के खिलाफ चेताते हुए कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को जवाबदेह ठहराया जाए।

पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ की आवाज बनते हुए विकासशील देशों की प्राथमिकताओं को वैश्विक मंच पर उठाने की बात कही। उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, और एआई से जुड़ी चिंताओं जैसे ‘डीपफेक’ पर भी ध्यान दिलाया।

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन और जैव ईंधन जैसे भारतीय प्रयासों का उल्लेख करते हुए तकनीकी सहयोग को आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।