जी राम जी योजना से मजदूरों को मिलेगा 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार, देवरिया में बोले प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जी राम जी योजना ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत अब मजदूरों को सवा सौ दिन यानी 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा। रविवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने योजना की विशेषताओं और बदलावों की जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जी राम जी योजना की अहम भूमिका होगी। केंद्र सरकार ने इस योजना में कई ऐतिहासिक सुधार किए हैं, जिनमें रोजगार की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ समय पर मजदूरी भुगतान और देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान भी शामिल है। यदि किसी कारणवश मजदूर को काम नहीं मिलता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – उपद्रव के मामले में 14 गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल
दयाशंकर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले 100 दिन रोजगार की गारंटी तो थी, लेकिन वास्तविकता में मजदूरों को औसतन केवल 54 दिन ही काम मिल पाता था। इसके अलावा मजदूरी भुगतान में भी काफी देरी होती थी, जिससे श्रमिकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब नई व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत मजदूरों को कृषि कार्यों में 60 दिन तक रोजगार मिलेगा, जिससे कुल मिलाकर 185 दिन तक आय के अवसर सृजित होंगे। इससे किसानों को भी समय पर श्रमिक उपलब्ध होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जी राम जी योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से गांवों के समग्र विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। योजना के तहत ग्रामीण सड़कों का निर्माण, खेल के मैदान, पंचायत भवन, जल संरक्षण और अन्य स्थायी विकास कार्य कराए जाएंगे, जो पहले संभव नहीं हो पाते थे।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल गांधीजी का नाम लेती रही, जबकि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है। जी राम जी योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगी।
