November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल के निर्माण को लेकर पुनः डीएम से मिले ग्रामीण, स्वीकृति के पांच माह बाद भी नहीं हुआ कार्य

डीएम ने डीसी मनरेगा को किया था तलब, कार्य स्थल पर जाने का दिया था निर्देश, मिली थी स्वीकृति, फिर भी नहीं हुआ कार्य

रोहिणी नदी के चानकी घाट पर अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण की मांग

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज के विकास खण्ड-सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवला पुर खुर्द के पास रोहिणी नदी के चानकी घाट स्थित स्थान पर क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन गांव के लोगों द्वारा चानकी घाट पर अन्तिम संस्कार हेतु शवदाह क्रिया सम्पन्न करते हैं। यह न्याय पंचायत बागापार में पड़ता है। परन्तु रख-रखाव के आभाव और अन्य सुविधाएं न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में स्थिति अत्यन्त नारकीय हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में जनहित की अहम् समस्या को दृष्टिगत रखते हुए चानकी घाट पर अंत्येष्ठि स्थल का निर्माण कराया जाना अतिआवश्यक है। जिसको लेकर बागापार के समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र सहित अन्य ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम से पुनः मुलाकात करके जन समस्या से अवगत कराया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड-सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवला पुर खुर्द के पास रोहिणी नदी के चानकी घाट स्थित स्थान पर क्षेत्र के लगभग पांच दर्जन गांव के लोगों द्वारा चानकी घाट पर अन्तिम संस्कार हेतु शवदाह क्रिया सम्पन्न करते हैं केवला पुर खुर्द , बरगदवां राजा, बेलवा काजी ,विजयपुर ,बागापार , बरवां राजा, चैनपुर,कम्हरियां कला ,महेशपुर ,चौक बाजार,नाथनगर धरमपुर ,कटहरा सहित दर्जनों गांव शामिल हैं लेकिन सरकार के द्वारा रोहिणी नदी के चानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुनः जिलाधिकारी को सौंपकर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने की मांग किया है।
इसी क्रम मे डीएम ने डीसी मनरेगा को 2 नवम्बर 2023 को तत्काल तलब किया तथा कार्य स्थल पर जाकर देखने का निर्देश दिया था। रोहिणी नदी के चानकी घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपकर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने की मांग किया। मौके पर ही गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने डीसी मनरेगा को फोन के द्वारा कार्य स्थल पर जाकर देखने का निर्देश दिया था और इसकी रिपोर्ट जल्द पेश करने को कहा गया था जिसमें डीसी मनरेगा द्वारा मनरेगा के तहत कार्य करने को लेकर स्वीकृति भी प्रदान किया गया था। निर्माण कार्य हेतु दो ट्राली ईट भी कार्य स्थल पर पहुंच गया था।कार्य हेतु गड्ढे भी खोदे गए थे लेकिन पांच माह से उसी तरह पेंडिंग में पड़ा हुआ हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने पुनः जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान समाजसेवी उमेश चन्द्र मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परीखन गुप्ता परमात्मा पाण्डेय यन्त्री प्रसाद ,रमेश चौधरी, हरीश चन्द्र , साबीर अली , हरिदयाल,चन्द्रिका प्रसाद शर्मा,राजन मौर्य, रामहर्ष ,रामचन्द्र, लल्लन शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।