परिजनों मे मचा गया कोहराम
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिला के बेलघाट थाना क्षेत्र का बेलघाट निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र बदरे आलम आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर में अपने रिश्ते में आया था ।यहीं पर उसके पिता भी रहते थे बदरे आलम के पूत्र सैफ को विदेश जाने की काफी ललक थी और वह विदेश जाने के लिए जिद करने लगा, जब घर के लोग उसे समझाने लगे कि अभी भाड़ा किराया के लिए पैसा नहीं है अभी मत जाओ अभी कुछ और काम धाम यहीं पर रहकर
करो जब पैसा हो जाएगा तो फिर विदेश चले जाना, इस बात से नाराज होकर शैफ् अपने परिजनों से झगड़ा कर बैठा और कहने लगा कि जब विदेश नहीं भेजना था तो आप लोग मेरा पासपोर्ट क्यों बनवाए ।
इस बात को लेकर सैफ व घरवालों से काफी कहासुनी जिससे नाराज होकर वह अपने रिश्तेदार के घर पर ही एक कमरे के अंदर जाकर सब्जी काटने वाला चाकू लेकर, अपनी गर्दन पर रेत कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। इस बात को देखते ही घर के अन्य सदस्य उसे दौड़ कर पकड़ लिए तब तक सैफ लहू लूहान् होचुका था। इसके बाद लोग उसे पकड़ कर के अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मलहम पट्टी करके अन्य हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक इस बात की जानकारी बिलरियागंज पुलिस को नहीं थी, क्योंकि परिजनों ने और रिश्तेदारों ने इसकी सूचना थाने पर नहीं दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में इस घटना की काफी चर्चा होने लगी।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन