Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedतनाव से सहयोग की ओर: भारत और कनाडा के रिश्तों में आई...

तनाव से सहयोग की ओर: भारत और कनाडा के रिश्तों में आई गर्माहट

भारत-कनाडा रिश्तों में नई ऊर्जा: जयशंकर और अनीता आनंद की मुलाकात से बढ़ी उम्मीदें

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत और कनाडा के बीच पिछले वर्ष खालिस्तानी विवाद से बिगड़े संबंध अब तेजी से पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद की मुलाकात ने द्विपक्षीय रिश्तों में नई जान फूंक दी है। इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।

राजनयिक संबंधों की बहाली से बढ़ी उम्मीद
हाल ही में भारत ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश पटनायक को कनाडा में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया। पटनायक ने कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन को अपने परिचय पत्र सौंपकर दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने पर चर्चा की। इसी तरह, दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे की राजधानी में दूतों की नियुक्ति ने यह संकेत दिया है कि रिश्ते अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं।

जब रिश्ते पहुंचे थे तल्खी की चरम पर
साल 2023 में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के संबंध गंभीर संकट में आ गए थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए, जिसके बाद राजनयिकों को वापस बुलाना पड़ा और संबंध ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँच गए।

मार्क कार्नी की जीत से बदला समीकरण
इस साल अप्रैल में कनाडा में हुए संसदीय चुनाव में मार्क कार्नी की जीत ने माहौल बदल दिया। जून 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्नी की कनानास्किस में हुई मुलाकात ने संबंधों को नया मोड़ दिया। दोनों नेताओं ने सहयोग बढ़ाने और राजनयिक स्तर पर स्थिरता बहाल करने पर सहमति जताई।

भविष्य की राह: शिक्षा, व्यापार और सुरक्षा पर फोकस
जयशंकर और आनंद की हालिया वार्ता ने साफ कर दिया कि भारत और कनाडा अब अतीत की कड़वाहट पीछे छोड़कर व्यापार, शिक्षा, तकनीकी और सुरक्षा सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते हैं। आने वाले महीनों में उच्च स्तरीय वार्ताओं से ठोस नतीजे निकलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें –‘अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले खादिम’ – आजम खां का तंज

ये भी पढ़ें –अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारत की बेमिसाल यात्राएँ: हिल स्टेशन से धार्मिक स्थलों तक का सफर”

ये भी पढ़ें –पटना को मिला ट्रैफिक से निजात का विकल्प, जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments