Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेहनुमान जी और शनि देव की मित्रता

हनुमान जी और शनि देव की मित्रता


शनि देव का नाम सुनते ही मनुष्य के भीतर एक भय की लहर दौड़ जाती है। वे न्यायप्रिय ग्रह देवता माने जाते हैं और कर्म के अनुसार फल देने वाले हैं। किंतु जब उनका प्रभाव किसी की कुंडली पर आता है तो प्रायः कष्टकारी होता है। यही कारण है कि लोग शनि देव से भयभीत रहते हैं। परंतु एक कथा ऐसी भी है, जो हनुमान जी और शनि देव के बीच की गहन मित्रता का परिचय देती है। यह कथा न केवल श्रद्धा जगाती है बल्कि मन के मस्तिष्क पर भी गहरी छाप छोड़ती है।
शनि देव की चुनौती

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/shah-rukh-khans-jawan-2-announced-will-create-a-stir-at-the-box-office-again/

एक बार शनि देव ने यह निश्चय किया कि वे हनुमान जी की परीक्षा लेंगे। वे सोचने लगे—“संपूर्ण त्रिलोक में कौन है जो मेरे प्रभाव से बच सका है? क्यों न मैं हनुमान पर अपनी दृष्टि डालकर देखूं।” जब यह विचार आया, तो शनि देव हनुमान जी के पास पहुँचे। उस समय पवनपुत्र गहन ध्यान में लीन होकर प्रभु श्रीराम का स्मरण कर रहे थे।
हनुमान जी का विनम्र उत्तर
शनि देव ने आकर कहा—“हे पवनसुत! मैं शनि हूं, समस्त प्राणियों को उनके कर्म के अनुसार सुख-दुःख देता हूँ। अब तुम्हारे ऊपर भी मेरी दृष्टि पड़ेगी।”
हनुमान जी मुस्कराए और विनम्रता से बोले—“हे शनिदेव, मैं तो अपने आराध्य श्रीराम के चरणों में सदा लीन रहता हूँ। जहाँ रामकृपा हो, वहाँ किसी अन्य ग्रह का प्रभाव नहीं पड़ता। फिर भी यदि आपकी इच्छा हो तो आप मुझ पर प्रभाव डालकर देख सकते हैं।”
शनि देव का संकट

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/todays-horoscope-friday-september-20-2025/

हनुमान जी ने शनिदेव को अपने कंधे पर बैठा लिया और पुनः अपने ध्यान में तल्लीन हो गए। कुछ ही क्षणों में वे अपने लम्बे व शक्तिशाली शरीर को बढ़ाते हुए घोर वन में प्रवेश कर गए। हनुमान जी झाड़ियों, पत्थरों और पर्वतों के बीच से होकर दौड़ने लगे। उनके हर आंदोलन से शनिदेव का शरीर चोटिल होने लगा। वे घायल होकर पीड़ा से कराह उठे।
आखिरकार शनिदेव बोले—“बस-बस हनुमान! मैं हार मान गया। मुझे नीचे उतार दो, अब मैं तुम्हारे ऊपर कोई प्रभाव नहीं डालूँगा।”
हनुमान जी की कृपा
हनुमान जी ने शनिदेव को धीरे से उतारा और उनके घावों पर अपने हाथ का स्पर्श किया। तत्क्षण सारे घाव भर गए। शनिदेव ने कृतज्ञ होकर कहा—“हे पवनपुत्र, आज मैंने जान लिया कि जो श्रीराम का भक्त है, उस पर मेरा कोई असर नहीं हो सकता। आज से मैं तुम्हारे भक्तों को भी विशेष कृपा दूँगा। जो भी शनिदेव से पीड़ित होगा, यदि वह तुम्हारा स्मरण करेगा और तुम्हारे नाम का जाप करेगा, तो मैं उसके कष्टों को दूर कर दूँगा।”
मित्रता का वचन
उस दिन से शनि देव और हनुमान जी के बीच गहरी मित्रता स्थापित हो गई। शनि देव ने प्रतिज्ञा ली कि वे हनुमान भक्तों को कष्ट नहीं देंगे, बल्कि उनकी कठिनाइयों को कम करेंगे। यही कारण है कि आज भी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित व्यक्ति हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करता है और शनि के कष्ट शांत हो जाते हैं।
यह कथा हमें सिखाती है कि सच्ची भक्ति में अद्भुत शक्ति होती है। हनुमान जी के निःस्वार्थ प्रेम और समर्पण ने स्वयं शनि देव को भी मित्र बना लिया। मनुष्य यदि अपने जीवन में प्रभु स्मरण और सत्कर्म को अपनाए तो किसी भी विपत्ति या ग्रहदोष का प्रभाव नहीं टिकता। यही इस कथा की स्थायी छाप है—भक्ति और मित्रता से हर विपत्ति को जीता जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments