
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी व श्रीरामकृष्ण सेवा समिती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन,
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)
लखनऊ: सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का खेल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कडे निर्देश के बाद भी नही रुक पा रहा है जबकी हिंदुओ को अपने विसर्जन के लिए घाट एवं नदी का किनारा अलॉट किया जाता है सिर्फ विसर्जन हेतु परन्तु लखनऊ में मुसलमानों को ताजिया दफनाने के लिए जमीन एलॉट कर दी जा रही है यह सुनकर आप अचंभित मत होइए लखनऊ के थाना बाजार खाला स्थित तिलक नगर मोहल्ले की अग्रेसन पार्क के पास कुछ ऐसा ही खेला हुआ है जहा पर खाली जमीन वर्षो से प्लाट के रूप में कूड़ा डालने के काम में आ रही थी वही मूहरर्म के दौरान ताजिया गाड़ने के बाद वह जमीन वक्फ बोर्ड और ताजिया गाड़ने को ले कर एलॉट कर दी जा रही है कब्जाधारी उस जमीन पर अपना बोर्ड भी लगा दे रहे है जिसके साक्ष्य प्रतिलिपि हिंदू समाज पार्टी अपने शिकायत मे फोटो में संगलनक किये है और मुख्यमंत्री योगी एक तरफ नगर निगम मे अवैध अतिक्रमण व कब्जा मुक्त करने में लगे है वही कुछ अराजक तत्व सरकार की छवि धूमिल करने मे लगे है इसलीए दिनांक 28 जूलाई को हिन्दू समाज पार्टी एवं श्री रामकृष्ण सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता व हिंदू समाज पार्टी प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी , जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह , समर कश्यप , सहदेव शुक्ला , आदित्य पांडे व गणेश शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और एक सप्ताह के पहले अगर उक्त भूखंड को कब्जा मुक्त नही कराया गया तो हिंदु समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व मे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए संबंधित जिमेदार अधिकारियो का पुतला दहन किया जायेगा ऐसा वक्तव्य गौरव गोस्वामी ने ज्ञापन मे लिखा है।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी