भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लाक क्षेत्र के धरमेर गांव में आयोजित एक दिवसीय पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु स्वास्थ्य मेला में पशुओं के रखरखाव, दवाईयों और चारे के सम्बंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को जानकारी दिया गया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जनसेवक अरविंद पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध उदय प्रताप सिंह, प्रधान रामचंद्र गुप्ता ने पशु स्वास्थ्य टीम के चिकित्सकों के सहयोग से गौ पूजन किया उसके पश्चात फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि पाण्डेय ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पशु स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम से पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। पशुपालक की आय बढ़ाने के लिए सरकार की यह योजना अति महत्वपूर्ण है।
पशु स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर एवं मईल के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राम श्याम सिंह और लार के प्रभारी डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए अपने नजदीकी पशु स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से समय-समय पर राय मशवरा अवश्य लेते रहें। दुधारू पशुओं की पहचान कैसे किया जाए, पशुओं को कौन-कौन सा आहार, चारा दिया जाए। बरसीन के साथ-साथ ग्रास चारा, सोयाबीन का पाउडर बनाकर, मूंगफली की खली और ब्राजील की कौन सी खली कब कैसे और कितनी मात्रा में दिया जाए पशुपालकों को बताया। पशुओं में बांझपन की समस्या कैसे दूर किया जाए आदि को चिकित्सकों की टीम ने बहुत ही बारीकी से एक-एक बिन्दुओं पर विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि ने पशुपालकों में निःशुल्क दवा वितरित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राधेश्याम कुशवाहा, दिलीप कुमार मल्ल, अवधेश मिश्र, राम प्रवेश गोंड, अश्वनी कुमार, ऋषि-मुनि गुप्ता, विनोद कुमार, प्रफुल्ल मौर्य, अजीत मौर्य, प्रमोद कुशवाहा, जगदीश नारायण मिश्र, रजनीश मिश्र, गौरीशंकर कुशवाहा, विनय मिश्र, ज्ञानचंद मिश्र, उपेंद्र मल्ल, अवनीश शुक्ल उर्फ ठाकुर, आंजनेय शुक्ल सहित अनेकों पशुपालक मौजूद रहे।
More Stories
शराब की तस्करी में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
डीएम ने विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक की
संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी निरीक्षण