बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के उप कमान्डेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में ब्लॉक नबाबगंज ग्राम पंचायत सचिवालय सुरैया के परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया, जहां वाहिनी के राकेश कुमार रंजन,द्वतीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) द्वारा लोगों का निशुल्क मानव चिकत्सा परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी के साथ,साथ निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया।
आयोजन शिविर में बाबागंज एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र वीरपुर , सुरैया, गणेशपुर ,नई बाजार, सहज राम पुरवा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों ने आकर अपना निशुल्क इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया,और चिकित्सा अधिकारी ने इलाज के दौरान लोगों को अपने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए शरीर की साफ-सफाई के साथ-साथ रोगों से बचाव कैसे करें और आसपास के इलाके की साफ-सफाई रखने के लिए बताया।
जल जनित रोगों से बचने के लिए साफ पानी पीने एवं जिन जगहों पर जल भराव होता है वहां की नालियों को साफ किया जाए तथा पानी को जमा न होने दे ताकि मच्छर न हो।
आयोजन चिकित्सा शिविर में लगभग सैकड़ों लोगों का इलाज किया गया।वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट पार्थ सारथी रॉय ने बताया की एसएसबी अपने कर्तव्यों के साथ साथ समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर देश की जनता की सेवा करने का भी कार्य कर रही है , शिविर के दौरान एसएसबी के राकेश कुमार रंजन, द्वतीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), उप-निरीक्षक अनेंद्र सिंह राणा, आरक्षी एस.एल.जाखड़,सुनील कुमार,विकास कुमार,सुशीला सारण,अनिला राठौर साथ ही बाबागंज के फौजदार वर्मा ग्राम प्रधान, गोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी, संदीप सिंह सचिव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना क्षेत्र के दो ग्राम सभाओं में अलग–अलग घटनाओं में एक महिला…
नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने और…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।बरहज-सोनूघाट मार्ग निर्माण की माँग को लेकर आज चौथे दिन भी सपा…
पटना(राष्ट्र की परम्परा)हिंदी दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार ने 7 से 14 सितंबर…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर -2 नगर क्षेत्र बरहज की लाइब्रेरी में दुनिया…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को राष्ट्रीय समानता दल के नेतृत्व में जननायक स्व. हरिकेवल प्रसाद…