Thursday, November 20, 2025
HomeHealthनिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l कुर्ला पश्चिम साकीनाका स्थित अजमेरी क्लिनिक मे मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ.सिराज खान के नेतृत्व मे किया गया। स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में मरीजों का नि:शुल्क जांच, इलाज और दवाई दिया गया।
इस मौके पर डॉ सिराज खान ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हर तरह की जांच और इलाज करा सके और उन्हें फ्री में अच्छी सुविधा ,इलाज और दवा मिल सके।
उन्होंने कहा की शिविर में सुबह से लेकर अब तक में सैकड़ों लोगों का इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई है। डॉ सिराज ने कहा कि लोगों का सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है। आशिया सोशल चॅरिटेबल फाऊंडेशन का मुख्य उद्देश्य है अच्छा इलाज के साथ साथ सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराना।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि जब मेरे द्वारा किए गए इलाज से रोगी ठीक होकर अपने घर जाते हैं। शिविर में साकीनाका के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आए हुए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments