श्रीकृष्ण से कह देना,
मेरी बात सुना करके,
रोती हैं सखियाँ सारी,
सुध करके गोकुल में॥श्रीकृष्ण से …
उधौ जी उनसे कहना,
राधिका भी रोती हैं,
कान्हा कान्हा करके,
बरसाने में अकेले में॥
श्रीकृष्ण से कह देना….
गोकुल की गैयाँ घूमे,
कान्हा को ढूँढे वन में,
बछड़े गोकुल के भटकें,
हर शाम अकेले वन में॥श्रीकृष्ण से…
तुम बसे द्वारिका में,
हम खोजें वृंदावन में,
मुरली न बजे तेरी ना,
तान सुनी बरसों से॥श्रीकृष्ण से …
कान्हा अब आ जाओ
गोकुल में मथुरा वृंदावन में,
सारी धरती ख़ुश होगी,
कान्हा तेरे दर्शन में॥श्रीकृष्ण से …
तेरा नाम जपे आदित्या,
तेरा नाम जपे हर कोई,
तुझे पुकारे यह दुनिया,
तेरे दर्शन की आश में रोई॥
श्रीकृष्ण से कह देना,
मेरी बात सुना करके,
रोती हैं सखियाँ सारी,
सुध करके गोकुल में॥
कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर