देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को अगस्त माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 10 अगस्त, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
पांडेय ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न — जिसमें 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल शामिल हैं — निःशुल्क वितरित किया जाएगा। वहीं, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कार्ड में दर्ज प्रत्येक यूनिट (व्यक्ति) के अनुसार 5 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा, जिसमें 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल शामिल होंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपनी संबंधित उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर लें। साथ ही, वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर ही खाद्यान्न प्राप्त करें एवं पावती अवश्य लें।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट