July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निःशुल्क नेत्र जांच का होगा आयोजन

राष्ट्र निर्माण मे सहयोग का किया था आवाहन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लोकसभा चुनाव में एक डाक्टर द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने और आम जन मानस को अपने मत का प्रयोग करने और मतदान के महत्व विषय में जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की गई थी। जिसको अमली जामा पहनाने की तैयारी में लार के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ सामी अख्तर खान लग गए है । इन्होंने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर कहा था कि 01 जून मतदान दिवस पे मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच की वेवस्था की जाएगी । और लोगो से आग्रह किया की मत का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे। निःशुल्क जांच जो मतदान दिवस के अगले दिन 02 जून को होगी। हालाकि ये निशुल्क नेत्र परीक्षण रखने की खास वजह ये भी रही की ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान दिवस पे अपने मत का प्रयोग करे ताकि लोकतंत्र को और भी ज्यादा मजबूत किया जा सके। मुफ्त जांच के साथ साथ दवाइयों मे बीस प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी । अपने आप में यह पहल एक अनोखी पहल है ।जिसका लोगो ने स्वागत और प्रशंशा किया । डॉ० सामी अख्तर खान से बात करने पर उन्होंने बताया की मेरे द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और दवाओ के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।