
लक्ष्मीपुर विकास खंड के सेमरहवा के मतदाताओं ने किया मतदान बहिष्कार
जनप्रतिनिधि सहित तमाम आला अधिकारी पहुंचे सेमरहवा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। वर्षों से महज एक पुल के लिए तमाम जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों का गुहार लगाते-लगाते थक चुके ग्रामीणों का ग़ुस्सा आखिर 2024 लोकसभा चुनाव में फूट ही पड़ा। जब उन्होंने मतदान का बहिष्कार कर अपने गुस्से का खुला इजहार कर दिया।आनन फानन में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने पहुंच कर लोगों को समझाया। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र का एक गांव सिमराहवा जो आजादी से अब तक एक अदद पुल को तरस रहा है। एक पुल के अभाव मे यहां के लोगों का जीवन काफी कष्टप्रद साबित हो गया है। बरसात के समय में यहां के लोगों का जीवन बद से बद्तर हो जाता है। रोहिन नदी के पार बसे सेमरहवां खास, चरैया, बरतानी, दशरथ पुर सहित कई गांव के लोग बरसात के समय लोगों का गांव से निकलना मुहाल हो जाता है। कई महिलाओं का प्रसव तो नांव पर ही हो जाता है। तमाम लोगों की मौत भी अस्पताल सही समय पर न पहुंचने के कारण रास्ते मे ही मौत हो गई है। पुल के अभाव मे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। यहां के लोग जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। आखिर उनका गुस्सा फूट ही पड़ा।
मालूम हो की सिमरहवां गांव में दो बूथ हैं बूथ संख्या 231 पर कुल 922 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 425 महिला 497 पुरुष मतदाता हैं । वही बूथ संख्या 232 पर कुल 715 मतदाता पंजीकृत है जिसमें 379 पुरुष 336 महिला मतदाता हैं। 11:30 तक मात्र तीन वोट पड़े थे । वर्तमान विधायक ॠषि त्रिपाठी, कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र चौधरी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों और उपजिलाधिकारी नौतनवां, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित कई अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया। फिर दोपहर 12 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत