
संत कबीर नगर, (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित बीएड वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुरु हुईl एक परीक्षा केंद्र प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए दो परीक्षार्थी पकड़े गए।
मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनमें एक छात्रा के पास से 8 पृष्ठ, जबकि एक छात्र के पास से 108 पृष्ठों की नकल सामग्री बरामद हुई। इस परीक्षा केंद्र पर कुल चार महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया था। कुल 478 परीक्षार्थियों में से 362 छात्र और 116 छात्राएं उपस्थित रहीं, जबकि 23 छात्र और 3 छात्राएं अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के नामित पर्यवेक्षकगण डॉ. शशिकांत राव एवं डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गयाl
परीक्षा केंद्र की निगरानी व्यवस्था में केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, नीरज राव, श्री कृष्ण पाण्डेय, दीपक सिंह, संदीप पाण्डेय, विशाल सिंह, अमन राय, मनीष सिंह, सीमा पाण्डेय, डॉ. पूनम यादव, श्रेष्ठा श्रीवास्तव, शालिनी मिश्रा, पूनम उपाध्याय, कु. अर्चना बबीता चौरसिया सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने महाविद्यालय का सघन निरीक्षण कर परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
एक अन्य सूचना के अनुसार जीपीएस पीजी कॉलेज के भी दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया।
More Stories
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी