
रामगढ़ /झारखंड(राष्ट्र की परम्परा डेस्क), ।
रामगढ़ जिले के कुजू ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की करमा परियोजना के खुले कोयला खदान में चाल धंसने की घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सुबह उस समय हुई जब कुछ लोग अवैध रूप से खदान में कोयला निकालने के प्रयास में थे। अचानक चाल धंस गई और सात लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और सीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए कुजू, रामगढ़ और रांची के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अवैध खनन की लगातार अनदेखी करने की शिकायत की है। वहीं प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मृतकों की पहचान जारी
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विरोध प्रदर्शन की आशंका
घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। आशंका है कि प्रभावित परिवारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।
प्रशासन और सीसीएल का बयान
घटना को लेकर सीसीएल के अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। रामगढ़ जिला प्रशासन ने कहा है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
More Stories
शादी की खुशियां मातम में बदलीं: दूल्हे समेत 8 बरातियों की दर्दनाक मौत
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चलाया गया प्रेरणात्मक अभियान
श्रावणी मेला के लिए विशेष रेल सेवा: 9 जुलाई से 10 अगस्त तक बढ़नी-देवघर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन