कठुआ में बादल फटने से चार की मौत, छह घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कठुआ में बादल फटने से चार की मौत, छह घायल

बचाव व राहत कार्य जारी, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)के कठुआ जिले में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना जिले के एक सुदूर गांव में हुई, जहां अचानक आए मलबे और बाढ़ के पानी ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।गांव तक पहुंचने वाले रास्ते भी बंद हो गए हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। फिलहाल पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं।प्रशासन ने बताया कि जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी इस आपदा का असर हुआ है। कठुआ के बागड, चांगडा और दिलवान-हुतली गांवों में भूस्खलन दर्ज किया गया, हालांकि वहां किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। भारी बारिश के चलते इस क्षेत्र के जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्रशासन ने लोगों से जलाशयों और नदियों से दूर रहने की अपील की है।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—“कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है।” उन्होंने बताया कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं और राहत व बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर बचाव कार्यों में लगी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में तैनात कर समन्वय और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।