लेह(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लेह शहर में पिछले एक हफ्ते से जारी कर्फ्यू के बीच मंगलवार को अधिकारियों ने चार घंटे के लिए ढील देने का ऐलान किया है। इस ढील के दौरान शहर के दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे और आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
लेह के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान किराने की दुकानों, सब्जी की दुकानों, हार्डवेयर स्टोर्स और अन्य आवश्यक सेवाओं को खोलने की अनुमति होगी।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले बुधवार को हुई हिंसा को छोड़कर पूरे शहर में अब तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। सभी बल कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
लेहवासियों और दुकानदारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय के भीतर ही अपने कार्य करें और शांति बनाए रखें। प्रशासन का कहना है कि इस ढील का उद्देश्य लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना और साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें – दुबहर थाने के कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से पहले परिवार में छाया मातम
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड युवा प्रदर्शन: धामी ने दी राहत की खबर