रेहराबाजार/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।विकास खण्ड मेटिंग हाल में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ग्राम प्रधान /पंचायत सहायकों /सक्रीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।बीडीओ रजनीश कुमार शुक्ला व एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां ने प्रतिभागियों को किट देकर कार्य करने के तरीकों को बताया ।
एडीओ पंचायत इरफान उल्ला खां ने बताया कि शासन के मंशानुरूप बिकास खण्ड के सभी 81ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति करने /निर्मित संसाधनों के रखरखाव /संचालन /टैक ओवर /हैण्ड ओवर /संसाधनों की जरूरत उसकी गुणवत्ता आदि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय,सेवा प्रदाता तकनीशियन शीला वर्मा ,81 ग्राम प्रधान ,72पंचायत सहायक,81स्क्रीय स्यंम सहायता समूह की बहनें मौजूद रहीं।।
More Stories
घर में लगी आग गुजर बसर का सारा सामान जलकर खाक
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज