
औरंगाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपी (जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं) थाने की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। यह घटना न केवल पुलिस की निगरानी व्यवस्था, बल्कि थाने की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों को बुधवार को लॉकेट चोरी और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाना हाजत में रखा गया था। आरोपियों ने हाजत की खिड़की की जाली तोड़ दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही देवकुंड थाने में अफरा-तफरी मच गई। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीपीओ, थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार आरोपियों में दो वयस्क और दो नाबालिग हैं। सभी पर पहले से भी आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण ऐसी घटना घटी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा