December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन जनपद देवरिया द्वारा बैठक सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।जनसँख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक डा. इन्द्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के मार्गदर्शन में भारत वर्ष के पुनर्निर्माण से संकल्पित राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र धामा, प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में जनसँख्या समाधान फाउंडेशन गोरक्ष प्रान्त जनपद देवरिया की एक बैठक मागलवार को नगर क्षेत्र के उमानगर,सी सी रोड देवरिया के समृद्ध हॉस्पिटल में सम्पन्न हुई।
बैठक में देवरिया के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह ने राष्ट्रहित में जनसंख्या नियंत्रण व इसके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की, समाज में जनसंख्या का अनुपात जिस तरह से प्रभावित हो रहा है उसके बारे में चिंतन मनन किया गया।
बैठक में संगठन के संयोजक पृथ्वी पाल सिंह ने संख्या से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में चिंता व्यक्त की तथा इसकी समाधान की तरफ सरकार और समाज की क्या प्रतिबद्धता हो सकती है इस पर प्रकाश डाला।
बैठक में संगठन मंत्री सुनील सिंह ने लोगों को जागरूक करने पर प्रकाश डाला तथा एक सशक्त समाज की रचना कैसे की जाए इस बात पर चर्चा किया। बैठक में सह सूचना प्रमुख मदन जी ने हिंदुओं की घटती हुई संख्या व अन्य धर्म की बढ़ती हुई संख्या पर प्रकाश डाला।
इस देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देश के समस्त राज्यों व समस्त जनपदों में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए व्यापक रूप से आंदोलन किए जाने की बात भी बताई। हम जनसंख्या के प्रति नहीं चेते तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन मंत्री सुनील सिंह,महासचिव व कार्यालय प्रभारी विनय ,प्रचार प्रमुख राकेश मिश्रा , सुबास , विकास मणी , मदन रजक , सुरज जायसवाल ,प्रेम तिवारी,राजकुमार,गुप्ता ,राजकुमार वर्मा ,संजय जायसवाल ,संतोष वर्मा ,दिवाकर वर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित ।