पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ठिकाना अज्ञात, संजय राउत और कपिल सिब्बल ने जताई चिंता - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ठिकाना अज्ञात, संजय राउत और कपिल सिब्बल ने जताई चिंता

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ठिकाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर धनखड़ का पता लगाने और उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।

राउत ने पत्र में कहा कि 21 जुलाई के बाद से धनखड़ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। राज्यसभा के कई सदस्य उनसे संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। उन्होंने इसे “गंभीर चिंता का विषय” बताते हुए कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति या उनके स्टाफ से कोई संवाद नहीं हो पा रहा है।

पत्र में राउत ने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली में अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके आवास तक सीमित कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। राउत ने गृह मंत्री से सवाल किया— “आखिर हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? क्या वह सुरक्षित हैं?” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करने पर विचार करेंगे।

इस मामले पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “मैंने ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना है, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में पहली बार सुन रहा हूं।” सिब्बल ने भी गृह मंत्री से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की।

धनखड़ के ठिकाने और स्थिति को लेकर उठते सवालों ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि देशभर में उनके समर्थकों और आम नागरिकों के बीच भी चिंता का माहौल है। अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार के जवाब पर टिकी हैं।