Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedपूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी पूर्व विधायक पेंशन, विधानसभा सचिवालय ने...

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी पूर्व विधायक पेंशन, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की प्रक्रिया

जयपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

धनखड़ हाल ही में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब पूर्व विधायक पेंशन के पात्र हो गए हैं। वह वर्ष 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे और 10वीं राजस्थान विधानसभा (1993–1998) के सदस्य रहे।

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद उन्हें हर माह लगभग 42,000 रुपये पेंशन मिलेगी। पहले यह राशि 35,000 रुपये थी। नियमों के तहत यदि भविष्य में उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक हो जाती है, तो उनकी पेंशन राशि में 30 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए जगदीप धनखड़ का आवेदन प्राप्त हो गया है और आवश्यक कार्यवाही चल रही है। जल्द ही उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।”

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ का सार्वजनिक जीवन लंबा और प्रतिष्ठित रहा है। वकालत से लेकर राजनीति और फिर देश के 14वें उपराष्ट्रपति तक की उनकी यात्रा हमेशा चर्चा में रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments