December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक मुंह पर कागज चिपका कर पहुँचा समाधान दिवस

नहीं हुई अब सुनवाई तो मुख्यमंत्री दरबार तक जायेगे-बलदेव प्रसाद पाण्डेय

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)जनपद के पयागपुर आमजन के समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार ने महीने के प्रथम व तीसरे शनिवार को समाधान दिवस तहसील स्तर पर व दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन करती है।जिससे आमजन के द्वारा मिली शिकायतों पर त्वरित निस्तारण किया जा सके।

आज समाधान दिवस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब शिकायतकर्ता अपने मुंह पर कागज चिपका कर पहुंचा और समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी पयागपुर को ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनों को दबंगो के चुंगल से छुड़ाने संबंधी शिकायती पत्र दिया। आपको बताते चलें कि शिकायतकर्ता राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पंचायत झालातरहर विकास खंड पयागपुर ने लिखा की मेरे ग्राम पंचायत के अधिकांश सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है ,जिसके बाबत दर्जनों प्रार्थना पत्र जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुका हूँ । पर अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।इस कारण पीड़ित ने अपने मुंह पर कागज की पट्टी चिपकाकर तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा जिसमें लिखा कि आप के तहसील में इस बावत 25 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन गलत सूचना देकर कर्मचारी अधिकारी द्वारा समस्या के निस्तारण की बात की जा रही है । लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा।वहीं प्रार्थना पत्र मिलने पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सीमांकन कराकर समस्या का निस्तारण किए जाने का आदेश दिया।वही पीड़ित ने बताया कि अगर मामले की सुनवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक जाकर शिकायत करने के लिए कहा ।