
जम्मू काशमीर एजेंसी ।फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अगले महीने नए अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव होना है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नए अध्यक्ष बनने की संभावना है। हालांकि इसका फैसला 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव में होगा।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और संचार प्रभारी तनवीर सादिक ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए डेली एक्सेलसियर को बताया कि चुनाव 5 दिसंबर को होंगे और इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष पद से हटने का संकेत दिया था। हालांकि, चुनाव होने तक वह अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीनगर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, जेकेएनसी संरक्षक ने कहा, “मेरा स्वास्थ्य मुझे अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है।”
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना