December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर नगर में ई रिक्शा यूनियन का गठन

सलेमपुर (देवरिया) सलेमपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में ई रिक्शा चालकों की बैठक कर सलेमपुर में ई रिक्शा यूनियन का गठन किया गया । इस बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेता सतीश कुमार ने कहा कि पूर्व में जो गरीब रिक्शा साइकिल चलाकर मजदूर गुजारा करते थे उसका स्वरूप आज ई रिक्शा ने ले लिया है आज आधुनिकरण की दौर में स्वरूप बदला पर मजदूरों की व्यवस्था नहीं बदली है । इसलिए आप सभी को संगठित होने की जरूरत है आप सभी को एक संगठन के रूप में यूनियन बनाकर नगर पंचायत के अंदर स्थाई ई रिक्शा स्टैंड ,पानी पीने की व्यवस्था, छायादार बैठने की जगह ,नगर के अंदर एक इमरजेंसी चार्जर पाइंट की व्यवस्था होनी चाहिए सभी ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन और बीमा की गारंटी होनी चाहिए । इस बैठक को संबोधित करते हुए सलेमपुर पटरी यूनियन नेता बलविंदर मौर्य ने कहा कि आने वाले दिनों में यह संगठन अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ने का काम करेगा निश्चित रूप से ही यह संगठन अपने हक की लड़ाई को तेज करेगा । सलेमपुर के अंदर पुलिसिया उत्पीड़न बंद होना चाहिए । सम्मान और वेलफेयर योजनाओं का लाभ आपको भी मिलना चाहिए। इस बैठक में सर्वसम्मति से संतोष कुशवाहा को अध्यक्ष वेद प्रकाश जी को मंत्री और राजकुमार जी को संयुक्त मंत्री और कोषाध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा और रामाशीष को चौहान को चुना गया ।
संतोष जी बच्चन जी अनूप जी प्रेम जी को संयुक्त सदस्य बनाया गया । इस बैठक में जितेंद्र चौरसिया, राममिलन ,गोलू ,राजा सोनकर, विशाल ,शिव पूजन, जब्बार अंसारी, मुस्ताक, सुशील कुमार, रामबाबू गुप्ता ,अनिल यादव, वीरेंद्र ,गोविंद ,राम प्रसाद , इदरीश, मनीष यादव ,शिवकुमार, रामहरण ,अजय कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा ,और सैकड़ो से ज्यादा ई रिक्शा साथी मौजूद रहे ।