December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फारेस्टर का बेटा ही निकला वन माफिया ,घर से हुआ लकड़ी बरामद

विभागीय अधिकारी लग गये है मैनेज और फर्जी कागज जुटाने में

लक्ष्मीपुर वन रेंज मे कार्यरत हैं फारेस्टर , विभाग नही किया तलब |

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) सोहगी बरवां वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंजर अनुराग आनंद की छापेमारी में फारेस्टर के घर से जंगल की लकड़ी बरामद होने से सनसनी मच गई है। केस दर्ज होने के बाद फारेस्टर का पुत्र फरार हो गया है। इस मामले में फारेस्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। पकड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनुराग आनंद को सूचना मिली थी कि पकड़ी में किराये के घर में रहने वाले वन विभाग के एक फारेस्टर के मकान में अवैध ढंग से जंगल की लकड़ी का चिरान रखा हुआ है। मामला संज्ञान में आने के बाद रेंजर ने वन कर्मियों के साथ सोमवार को छापेमारी की। घर की तलाशी में अंदर से लकड़ी का पचास चिरान बरामद हुआ। इस मामले में यह बताया जा रहा है कि फारेस्टर का बेटा लकड़ी को अवैध ढंग से चिरान कराकर घर के अंदर रखा था। घर के सामने ही एक आरा मशीन है। लकड़ी बरामदगी के बाद पकड़ी रेंज में फारेस्टर के पुत्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में वन विभाग पर फारेस्टर को बचाने का आरोप लग रहा है। लोगों का कहना है कि घर का मुखिया फारेस्टर है। उसके ही घर से चिरान बरामद हो रहा है और फारेस्टर को बेगुनाह बताया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि फारेस्टर का बेटा धौंस जमाकर लकड़ी का अवैध चिरान कराया था। घर में उसे छिपाया था। फारेस्टर को इसकी जानकारी नहीं थी।
विभागीय अधिकारी लग गये है मैनेज और फर्जी कागज जुटाने में पकड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनुराग आनंद के द्वारा फारेस्टर का बेटा वन का लकड़ी मे तस्करी व वन की लकड़ी छिपाकर रखने के आधार पर कार्यवाही के बाद विभागीय अधिकारियों मे खलबली मच गयी है सूत्रों के अनुसार अब फारेस्टर के बेटे को बचाने के लिए फर्जी कागज जुटाने में लग गये है। यहां तक कि विभागीय अधिकारी के होने पर भी फारेस्टर को तलब नही किया गया न तो कार्यवाही किया गया है।इस मामले में पकड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनुराग आनंद ने कहा कि वन अधिनियम 26 वन एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है पता चला है कि अभियुक्त कानपुर मे है।