
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा ) विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सदस्य भारत की धरती से बांग्लादेश विरोधी गतिविधियाँ चला रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ऐसे आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। भारत सरकार को अब तक भारत में अवामी लीग के किसी भी कथित सदस्य द्वारा बांग्लादेश विरोधी गतिविधि या भारतीय कानून के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।
सरकार ने साफ किया है कि भारतीय धरती का इस्तेमाल किसी भी विदेशी देश के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जाता है और न ही ऐसी किसी गतिविधि की अनुमति दी जाती है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को एक प्रेस वक्तव्य में भारत से आग्रह किया था कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक किसी भी तरह की बांग्लादेश विरोधी गतिविधि न करें।