देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
सिंचाई विभाग सलेमपुर के अंतर्गत आने वाले राजकीय स्टेट ट्यूबवेल संख्या-69 को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंग तत्वों द्वारा जबरन फाटक व ताले को तोड़ते हुए ट्यूबवेल को बलपूर्वक चालू कर दिया गया। यह कार्रवाई न केवल सरकारी नियमों की खुलेआम अवहेलना है, बल्कि इससे सरकारी संपत्ति को गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है।
स्थानीय विभागीय सूत्रों के अनुसार, बिना अनुमति के ट्यूबवेल को चलाने से न केवल मोटर जलने का खतरा बना रहता है, बल्कि इससे ट्यूबवेल की तकनीकी क्षमताएं भी प्रभावित होती हैं। यदि मोटर जलती है तो इससे न केवल भारी राजस्व की हानि होगी, बल्कि अन्य किसानों की सिचाई व्यवस्था भी बाधित हो सकती है। इससे किसानों की फसलें बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी ऐसे प्रयास हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर हो गया है क्योंकि फाटक और ताले को तोड़कर जानबूझकर सरकारी व्यवस्था को ठेंगा दिखाया गया है।
इस बारे में चालक से बात करने पर बताया गया की मैं दिसंबर में सेवानिवृत्त हो गया हूं। पुनः जब जेई परवीन यादव 9454414964 पर बात करने की कोशिश किया गया तो फोन नहीं उठा।