
संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर के विचारों की हत्या कर रही है
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l नगर स्थित एक मैरिज लॉन में “संविधान बचाओ संकल्प सभा” का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी व विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे रहे।
सभा की अध्यक्षता बहराइच के पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर ने की। सभा का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुबोध श्रीवास्तव ने किया। संकल्प सभा की शुरुआत महात्मा गांधी व डॉ.भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि भाजपा सरकार 9 वर्षों से भारतीय संविधान का चीरहरण कर रही है। संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर के विचारों की हत्या भाजपा सरकार कर रही है । भाजपा सरकार के राज में दलितों के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में दलित विरोधी भाजपा सरकार को जनता सबक सिखायेगी l देश की जनता अब कांग्रेस के साथ है । विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय संविधान को नहीं मानती है और संविधान के विरुद्ध ही कार्य करती है । सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर ने कहा कि संविधान की रक्षा सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को लाना होगा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल ने प्रदेश व प्रांतीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ज्ञानू,दीपक पाठक,जिलाध्यक्ष जय प्रकाश,मेजर राना शिवम सिंह,गीता सिंह, डॉ.राजेश तिवारी,अली अकबर,डॉ. ए.एम सिद्दीकी,पप्पू,श्रीराम मौर्य,अनिल सिंह,हाजी अनवर मेकरानी,मुकुंद जी शुक्ल,धर्मेंद्र चौधरी,हमजा शाहिद,विपुल मिश्र,आशुतोष मिश्र,मो.फरीद, दीपक त्रिवेदी,विनय सिंह,चौधरी अब्दुल मुईद,एहसान वारिस, लाल बहादुर तिवारी,रमेश सिंह लाल, मुबारक खां,पुत्तन खां,रामदीन गौतम,आनंद अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।