Saturday, January 24, 2026
HomeUncategorizedखुरपका–मुंहपका रोग रोकथाम अभियान शुरू, जिलाधिकारी ने टीकाकरण टीमों को दिखाई हरी...

खुरपका–मुंहपका रोग रोकथाम अभियान शुरू, जिलाधिकारी ने टीकाकरण टीमों को दिखाई हरी झंडी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद मऊ में गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को खुरपका–मुंहपका (एफएमडी) जैसे गंभीर संक्रामक रोग से सुरक्षित रखने के लिए वृहद टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण टीमों को रवाना किया। यह अभियान पशुधन सुरक्षा, दुग्ध उत्पादन संरक्षण और पशुपालकों की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें – गांधी के नाम पर राजनीति बनाम गांधी के विचार: तेज प्रताप का सवाल

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.पी. सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक संचालित होगा, जो कुल 45 दिनों तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत जनपद के 9 विकास खंडों में गठित 27 टीमें घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 4 माह से कम आयु के पशु तथा 8 माह से अधिक गर्भित गाय एवं भैंसों को छोड़कर सभी पात्र गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को टीका लगाया जाएगा।
जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. आर.बी. चौरसिया ने जानकारी दी कि टीकाकरण केवल कर्ण टैग लगे पशुओं में ही किया जाएगा। जिन पशुओं में कर्ण टैग नहीं है, उन्हें टीकाकरण के समय टैग लगाकर अभियान का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही अभियान के तहत दो चयनित ग्रामों से टीकाकरण से पूर्व और पश्चात सीरम सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाएंगे, जिससे टीके की प्रभावशीलता का आकलन किया जा सके।
टीकाकरण टीम द्वारा किए गए कार्य का विवरण पशुपालकों के द्वार पर ही ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित हो सके। प्रशासन ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं, ताकि रोगमुक्त पशुधन और सुरक्षित दुग्ध उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments