
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) नवरात्र को लेकर विभाग हुआ सक्रिय छापेमारी कर लिये सात नमूने खाद्य सामग्रियों में मिलावट की रोकथाम के लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये है। सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सिंघाड़े का आटा, किसमिस, पनीर, मूंगफली, पेड़ा, छेने की मिठाई व खोआ के नमूने लिए गए।
सहायक औषधि द्वितीय श्री मिश्र ने बताया कि नवरात्र को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के में नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी पर 6 प्रतिष्ठानों से सिंघाड़े का आटा, किसमिस, पनीर, मूंगफली, पेड़ा, छेने की मिठाई व खोआ के नमूने लिये गये है। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव, संतोष कुमार खाद्य सहायक दयाशंकर थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप