गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अभिसूचना प्राप्त होने पर पसका क्षेत्र के दयाल चौराहा स्थित पूजाराम यादव के दुग्ध कलेक्शन केंद्र पर छापा मारा गया।अभिहित अधिकारी विनय सहाय तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने प्रतिष्ठान की गहन जांच की गई। मौके पर दूध संग्रहण के साथ-साथ दूध लेकर आने वाले लोगों के दूध की गुणवत्ता की भी जांच की गई। मौके पर दूध में मिलावट किए जाने में प्रयुक्त होने वाला संदेहास्पद अपमिश्रक भी पाया गया। प्रतिष्ठान से गुणवत्ता का संदेह होने पर दूध का नमूना भरे जाने के साथ-साथ अपमिश्रक का भी नमूना भरा गया। तथ 20 लीटर अपमिश्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं नमूने जांच हेतु भेजे जा रहे हैं जिनकी रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रतिष्ठान के हाई रिस्क कैटेगरी में होने के कारण पाई गई कमियों के लिए सुधार नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
इसके साथ ही आज बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य देवीपाटण मंडल की अध्यक्षता मे जनपद गोंडा के होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायीयो के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमे विभाग के नये दिशा निर्देशो से उन्हें अवगत कराया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किए गए। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य 2, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य खाध सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम ने किया महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
देवी भागवत सुनने मात्र से पाप सूखे वन की भाँति जलकर नष्ट हो जाते है: डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री
देवी भागवत सुनने मात्र से पाप सूखे वन की भाँति जलकर नष्ट हो जाते है: डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री