Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफ़ूड प्वायजनिंग के दोषियों के खिलाफ हो हत्या का मुकदमा दर्ज -...

फ़ूड प्वायजनिंग के दोषियों के खिलाफ हो हत्या का मुकदमा दर्ज – डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय

फ़ूड प्वायजनिंग से मृत छात्र शिवम को कांग्रेसियों ने बैठक कर दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्वति आश्रम विद्यालय मेहरौना में बासी भोजन खाने से फूड प्वायजनिंग के शिकार हुए बच्चों में से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मृत छात्र शिवम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय पर बैठक कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कठोर सजा दी जाए, जिससे कि कोई भी इस तरह की गलती फिर न करें। जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उन्हें और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए जिससे कि वह जल्द स्वस्थ हो सके। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि गरीब बच्चों के जीवन को खतरे में डालने वाले लोगों को उच्च स्तरीय जांच कराकर असली जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगा। अंत मे मृत छात्र को कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र, अभिनीत उपाध्याय, सत्यम पाण्डेय, चुन्नु श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव, विशाल कुमार,दयाशंकर यादव, रोहित यादव, राहुल मिश्र, उदयनारायण तिवारी, डॉ याहिया अंजुम, सुच्चन खान,मोहन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments