
जरवल/बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 18 दिसम्बर…
विकास खंड जरवल के अंतर्गत ग्रामसभा रुदाइन मे बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय मे प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा कुपोषित एवम गर्भधात्री के पात्रो को गायत्री समूह के तत्वाधान मे खाद्यान किट वितरित किया गया। इस खाद्यान किट मे दाल,दलिया,रिफाइंंड,और तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ मौजूद रहे।आंगनवाडी़ केन्द्र संचालिका अर्चना श्री्वास्वतव ने बताया विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कुपोषित,अति कुपोषित एवं गर्भवती धात्री एवम 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खाद्यान्न वितरण सहित स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था होती रहती है।इसी व्यवस्था के अंतर्गत आज यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा खाद्यान्न वितरित किया गया। गायत्री समूह के अध्यक्ष आशा देवी ने अपने समूह के कार्यकर्ता द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय मे खाद्यान्न वितरण किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक मेराज अहमद केंद्र सहायिका सरिता देवी सहित गांव के सभी पात्र मौजूद रहे।
संवादाता बहराइच..
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई