September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फ़ूड इंस्पेक्टर ने पांच किराना स्टोर पर जांच के लिये सैंपल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में अभिषेक कुमार फूड इंस्पेक्टर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लगभग पांच किराना स्टोर पर छापे मारी किया और अचानक पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पहुंचते ही न्यू उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डेविड जायसवाल महामंत्री संतोष अग्रवाल कोषाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा पहुंचे इन्हें देखते ही अगल-बगल के व्यापारी भी धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे व्यापार संघ अध्यक्ष ने फूड इंस्पेक्टर से पूछा आप किस उद्देश्य से आये हैं इस पर उन्होंने कहा कि आप सभी व्यापारियों विनम्र अनुरोध है कि प्रतिबंधित चीज रुपईडीहा मार्केट में नहीं बिकनी चाहिए इससे ग्राहकों को बीमारियों शिकार होना पड़ता है हमारा केवल उद्देश्य है कि आप लोगों को सचेत करना व्यापारियों से तालमेल मिलकर के चलना इस पर सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहमत हो गये और उन्होंने कहा हम व्यापारियों को अवगत करा देंगे आज के बाद आपको कोई भी प्रतिबन्ध चीज रुपईडीहा मार्केट में कोई भी नहीं बेचेगा जिस पर फ्रूड इंस्पेक्टर से बात करने पर बताया कि पांच किराना स्टोर से दाल , हल्दी, नमकीन आदि का सैंपलिंग लिया गया है और जांच के लिये भेजा गया जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।