Sunday, November 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमनोरंजनBigg Boss 19 में खाने को लेकर बवाल! नीलम गिरी और फरहाना...

Bigg Boss 19 में खाने को लेकर बवाल! नीलम गिरी और फरहाना भट्ट में भिड़ंत, अभिषेक बजाज-शहबाज बदेशा में घमासान

मनोरंजन, राष्ट्र की परम्परा डेस्क । टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है।
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है।
एक ओर जहां नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच बहस छिड़ जाती है, वहीं दूसरी ओर अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच मामला इतना बढ़ जाता है कि हाथापाई की नौबत आ जाती है।

खाने को लेकर नीलम और फरहाना में तकरार

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नीलम गिरी खाना बनाने से इंकार कर देती हैं।
वह कहती हैं, “मुझे खाना नहीं बनाना है, जो करना है कर लो।”
इस पर फरहाना भट्ट जवाब देती हैं —

“अगर आप नहीं करेंगी तो आपको डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी और सजा भी मिलेगी।”

यह सुनकर नीलम नाराज हो जाती हैं और दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है।

अभिषेक और शहबाज में कहासुनी से बढ़ा तनाव

मामला तब और बढ़ गया जब शहबाज बदेशा ने फरहाना और नीलम की बहस में दखल देते हुए कहा —

“किसी को सजा थोड़ी ना दे सकते हैं।”

इस पर अभिषेक बजाज भड़क गए और बोले —

“आप किसी का पक्ष ना लें, यहां पर।”

दोनों के बीच तेज बहस होती है और हालात इतने बिगड़ते हैं कि हाथापाई की नौबत आ जाती है।
हालांकि, प्रोमो यहीं खत्म हो जाता है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है कि आखिर घर में आगे क्या होगा।

इस हफ्ते नॉमिनेशन में ये कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, उनमें शामिल हैं —
जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बशीर अली, अशनूर कौर, और प्रणित मोरे।

सूत्रों के अनुसार, जीशान कादरी की तबीयत ठीक नहीं है और उनका प्रदर्शन भी कमजोर बताया जा रहा है।
ऐसे में उनके एविक्शन की संभावना सबसे अधिक जताई जा रही है।

बिग बॉस 19: दर्शकों में बढ़ा रोमांच

शो में हर दिन नए ड्रामा, इमोशन और टकराव देखने को मिल रहे हैं।
सलमान खान के इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के झगड़े और रिश्ते दोनों ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
नए प्रोमो से साफ है कि आने वाला एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments