November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संगीत साहित्य मंच के वार्षिकोत्सव में लोकगीतों ने मचाई धमाल

महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा) ठाड़े संगीत साहित्य मंच के तत्वाधान में संयोजक रामजीत गुप्ता एवं सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के संयोजन में, डॉक्टर काशीनाथ घाणेकर सभागृह ठाणे में संगीतमय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।संगीतमय समारोह में सुप्रसिद्ध लोक गायक सुरेश आनंद, सुरों के बादशाह शिवम पाण्डेय, स्वर कोकिला नंदनी तिवारी के साथ, महानगर के संगीत पर लयबद्ध गीतों की प्रस्तुति में कवि कमलेश पाण्डेय तरुण, विनय शर्मा दीप, राजीव मिश्रा, डॉक्टर अरुण मिश्रा अनुरागी,सदाशिव चतुर्वेदी मधुर नेहा मिश्र ने्ह एवं मंच संचालक उमेश मिश्र प्रभाकर ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त समारोह में सम्माननीय अतिथियों में वरिष्ठ समाज सेवक के पी मिश्रा,उत्तर भारतीय मित्र मंडल के अध्यक्ष के
एन.सिंह, (समाज सेवक),डॉक्टर बाबूलाल सिंह,कार्याध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ मुलुंड दयाशंकर सिंह,संस्थापक त्रिमूर्ति एजुकेशन सोसायटी बी डी राय, पूर्व प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार तिलक राज खुराना, अध्यक्ष भारतीय जन भाषा प्रचार समिति रामप्यारे रघुवंशी,
संस्थापक काव्य सृजन शिवप्रकाश जमदग्निपुरी,मंत्री पूर्वांचल साहित्य परिषद राजेश दुबे अल्हड़ असरदार, राष्ट्रीय अध्यक्ष नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान अनिल कुमार राही,यु.ए ख़गक़क डॉक्टर आर एम पाल,डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन,मुंबई) मुख्य रूप से उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव में उपस्थित सभी साहित्यकारों, गीतकारों एवं अतिथियों का सत्कार पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।समारोह के अंत में संयोजक रामजीत गुप्ता ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।