
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव में स्थित मदरसा दारुल तालीम में मुंशी मौलवी आलिम फाजिल आदि से संबंधित बोर्ड की परीक्षा चल रही है। ईसी बीच फ्लाईंग स्कार्ट आधमका फ्लाइंग स्टार्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों को देखते ही परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में खलबली मच गई, वही फ्लाईंग स्कार्ट में कार्यरत अधिकारियों ने एक-एक कमरे को बड़ी बारीकी से खंघाला किंतु सारी व्यवस्था टाइट होने के कारण उन्हें किसी भी छात्र छात्राओं से एक भी नकल करने की पर्ची आदि नहीं मिली।
मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि, परीक्षा 2022 व 23 में जनपद आजमगढ़ में कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 9 मदरसे व 7 इंटर कॉलेज में हैं ।इस साल 42067 छात्र-छात्राओं द्वारा सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी कामिल तीनों वर्ष एवं फाजिल के दोनों वर्ष की परीक्षा में आवेदन किया गया है, शनिवार को परीक्षा का तीसरा दिन रहा। जनपद में अभी तक नकल विहीन वह शांति तरीके से परीक्षा हो रही है, जिला प्रशासन के सहयोग से कुल 6 तहसीलों में सेंटर बनाए गए हैं जहां तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त पांच जिला स्तरीय अधिकारी लगे हुए हैं जैसे डीएमओ, बीएसए, डीवाईओएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी उन्होंने कहा कि 18 मई को हुई परीक्षा के निरीक्षण हेतु शासन से नामित विशेष सचिव अल्प संख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह द्वारा जनपद के पांच परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें आनंद परीक्षा केंद्रों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम