
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ का खतरा गहरा दिया है। गंगा, कोसी, गंडक समेत राज्य की कई प्रमुख नदियां इस समय उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाके और गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर लगभग दो फुट पानी बह रहा है, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है। कई जगह सड़क पर नाव चलने की नौबत आ गई है। सहरसा जिले में स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां नदी कटाव से दो घर पानी में समा गए।
मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य को तेज करने तथा जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
जल संसाधन विभाग के अनुसार, नदियों का जलस्तर अभी और बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ का संकट और गहरा सकता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
More Stories
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत