Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedएसएसबी रोड के उपर से बह रहा बाढ़ का पानी

एसएसबी रोड के उपर से बह रहा बाढ़ का पानी

48 घंटे हुई लगातार बारिश से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों की फसलें डूबी, किसान हुए चिन्तित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लाक क्षेत्र सहित नेपाल में हुई लगातार बारिश से नेपाल से जुड़ी सभी भारतीय नदियां व नाला पुरी तरह उफान पर है जिससे क्षेत्र में मौजूद महाव, बघेला व सोनिया नाला खतरे के निशान से उपर बह रही है। वही उपरोक्त ब्लाक क्षेत्र के सीमावर्ती गांव भी नेपाल में हुई भारी बारिश से पुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। प्राप्त समाचार के अनुसार 48 घंटे हुई लगातार बारिश होने से नेपाल मे मौजूद महन्थ तटबंध टूटने से क्षेत्र के सीमावर्ती गांव झिगटी, मुजहना, पडौली सहित कई गांव के सैकड़ों किसानों की फसलें पुरी तरह डूब चूकी है। बाढ़ का पानी इतना तेज है की नोमेस लैंड के किनारे बनी एसएसबी रोड के उपर से बाढ का पानी बह रहा है। वही झिगटी बीओपी कैम्प में भी बाढ़ का पानी पुरी तरह घुस गया है जिससे कैम्प में मौजूद जवानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments