नालंदा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )बिहार में सक्रिय मानसून ने नदियों के जलस्तर को एक बार फिर तेजी से बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत स्थित केला बिगहा गांव में लोकाइन नदी के तेज बहाव और कटाव के कारण एक घर भरभरा कर नदी में समा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों के अनुसार, लोकाइन नदी का जलस्तर इस बार सामान्य से तीन गुना अधिक बढ़ गया है। इससे न सिर्फ कटाव तेज हो गया है, बल्कि कई घर नदी की चपेट में आने के कगार पर पहुंच गए हैं। प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं और प्रशासनिक मदद की बाट जोह रहे हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि कटाव स्थल पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। किसी भी समय और घर नदी में समा सकते हैं। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल कटावरोधी कार्य शुरू करने, राहत शिविर लगाने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

फिलहाल गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।

इस वीडियो की पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नहीं करता यह वायरल वीडियो है।