Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorized“रात के सन्नाटे में भड़की लपटें — बैंक ऑफ इंडिया में मचा...

“रात के सन्नाटे में भड़की लपटें — बैंक ऑफ इंडिया में मचा हाहाकार, लाखों का नुकसान”

🔥भयावह आग ने बैंक को बनाया राख — सिकंदरपुर में बैंक ऑफ इंडिया शाखा में देर रात लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

रिपोर्ट -घनश्याम तिवारी बलिया

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।शनिवार की देर रात सिकंदरपुर कस्बे में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। रात लगभग 11 बजे शाखा भवन से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अश्वनी कुमार मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

ये भी पढ़ें –🌅 जब समय ने गढ़े क्रांतिकारी मोड़ , जन्मे महान व्यक्तित्व और थमीं अनगिनत धड़कनें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न हुई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे बैंक परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कंप्यूटर, सीसीटीवी, फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बैंक का ताला खुलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं।

ये भी पढ़ें –🌅 कैसे हुआ सूर्य का जन्म – जानिए 4.57 अरब साल पुरानी यह अद्भुत कहानी

कड़ी मशक्कत के बाद जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बैंक को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –🌞 “रविवार का पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और यात्रा दिशा”

चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया होता, तो पूरा भवन जलकर खाक हो सकता था। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और बैंक प्रशासन ने नुकसान का आकलन प्रारंभ कर दिया है।

ये भी पढ़ें –कौन-सी राशि के लिए आज का दिन रहेगा भाग्यशाली, किसे रहना होगा सावधान!

इस घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर सूचना देने में थोड़ी भी देरी होती, तो पास की अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आ सकती थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments