
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। 26 जनवरी को समस्त भारत देश के नागरिक अपना 76 वा गणतंत्र दिवस मनाए जो भारत देश के आजाद होने के बाद सन 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। इस लिए ही भारत देश के इतिहास में यह दिन बेहद ही खास है । वहीं इस अवसर पर भाटपार रानी तहसील अंतर्गत समस्त सरकारी अर्ध सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त सामाजिक संस्थानों के परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित भिन्न भिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजन हुआ है। इस दौरान भाटपार रानी तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश त्रिपाठी द्वारा जबकि मदन मोहन मालवीय कॉलेज भाटपार रानी, स्थानीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रबंधक मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान श्री राघवेन्द्र वीर विक्रम द्वारा ध्वजारोहण किया। गया तथा मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी गई।मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरीत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। जबकि नगर पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष ,एवं विभिन्न विद्यालय एवं अन्य संस्थानों में उनके द्वारा चयनित प्रतिनिधियों के द्वारा देश भक्ति नारे और गीतों के बीच गणतंत्र दिवस को मनाया गया। वहीं तिरंगे से सजे रहे पूरे उपनगर को देख देश भक्ति के माहौल का लोगों को स्वतः एहसास होता रहा।नगर स्थित नगर पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं विजय गुप्ता प्रतिनिधि नगर पंचायत द्वारा झंडा फहराया गया एवं उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया। वहीं तहसील क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्रमशः भाटपार रानी में नन्दा प्रसाद, सहित थाना खामपार, श्रीराम पुर, बनकटा थाना परिसर में संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा झंडा फहराया गया। जबकि त्रिगुणा नन्द जनता इंटर कॉलेज बनकटा, में प्रवंधक मुरली मनोहर पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय द्वारा,झंडारोहण किया गया इस अवसर पर प्रवक्ता आलोक द्विवेदी, यशवंत मणि, ओमप्रकाश, पंकज वेन,विंध्य वासनी रंजन पाण्डेय, विकास तिवारी, सहायक अध्यापक विजय कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार पाठक, शशिकांत सिंह,रामेश्वर दूबे, विनय कुमार पाण्डेय, मनोज यादव लिपिक नरेंद्र दूबे, संजय सहित अध्यापक गण कर्मचारी एवं अन्य संभ्रांत जन उपस्थित रहे, जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रबंधक मुरली मनोहर पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य श्री उमेश पाण्डेय द्वारा छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जबकि *भाटपारानी के बेलार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस* प्रतिष्ठित संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी में बच्चों ने गणतंत्र दिवस की शानदार झांकी प्रस्तुत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम शुभारंभ केन यूनियन के अध्यक्ष दान बहादुर सिंह व विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति पर आधारित कविता एवं नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की थीम “विरासत और विकास” का मतलब है कि हम अपने अतीत की महान परंपराओं और मूल्यों को संरक्षित रखते हुए, एक प्रगतिशील और आधुनिक भारत की ओर कदम बढ़ाएं। “विरासत और विकास” का सही संतुलन भारत को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बना सकता है। इस थीम को अपनाकर, हम यह संदेश दे सकते हैं कि हमारा गौरवशाली अतीत हमारी प्रेरणा है और विकास हमारी दिशा हैं। यह बच्चे ही भारत के भविष्य हैं, इन्हें तराशने के लिए शिक्षक गण अनवरत प्रयास करते रहते हैं और भविष्य में और बेहतर तरीके से बच्चों के विकास में अपना योगदान देंगे, विद्यालय के तरफ से बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय ने कहा कि हम जीवन के जिस कार्य को करने के लिए चुने जाते हैं उसे पूर्ण ईमानदारी एवं समर्पण के साथ करें, देश के कानून का सम्मान करें यही हमारे शहीदों एवं देशभक्तों का असली सम्मान होगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण एवं प्रतिभागियों को मेडल प्रदान करके सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन शगुफ्ता खातून व कृति पाण्डेय द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दुर्गेश पटेल, केन यूनियन के डायरेक्टर भाजपा नेता जय प्रकाश तिवारी, सहित सम्मानित अभिभावक गण उपस्थित रहे। *वहीं बनकटा क्षेत्र के गुरुकुलम इंटरनेशनल में*76 वे गणतंत्र दिवस पर गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल इंगुरी सराय बनकटा के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अद्भुत परेड की झांकी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम आरंभ राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण के साथ किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती किरन देवी, जो विद्यालय की अभि–भाविका हैं। उनके ही कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इसके बाद विद्यालय की कप्तान सौम्या वर्मा ने विद्यालय के सभी सदनों के परेड हेतु मुख्य अतिथि से अनुमति लेकर परेड झांकी का शुभारंभ किया। जिसमे विद्यालय के चारों सदन -राजेंद्र सदन,कलाम सदन ध्यानचंद सदन, टैगोर सदन ने बारी-बारी से अपने परेड की झांकी प्रस्तुत की, जो कि अत्यंत सराहनीय रही। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबंध निदेशक मिहिर कुमार मल्लिक ने प्रेरणादाई भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने का संदेश देते हुए बताया कि किस प्रकार मोबाइल से अत्यधिक लगाव बच्चों को मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है साथ ही साथ उन्होंने मोबाइल से होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में भी बताया इसी संदर्भ में उन्होंने यह भी बताया कि जो महत्वपूर्ण समय विद्यार्थी मोबाइल जैसे गलत जगह पर दे रहे हैं वह समय यदि अपने अध्यापन में दें तो इससे उनका मानसिक तथा बौद्धिक विकास होगा साथ ही साथ देश का विकास होगा। विद्यालय को हमेशा ऊर्जा एवं सकारात्मक प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में अपनी छवि बनाने वाले विद्यालय के अंकित कुमार मद्धेशिया के द्वारा एक प्रेरणादाई संदेश समस्त सामाजिक वर्ग को दिया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने सफलता का एकमात्र विकल्प कठिन परिश्रम को बताया अपने विद्यार्थियों को संविधान दिवस के अवसर पर कठिन परिश्रम करने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की