
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही क्षेत्र के मठिया भोकरिया गांव के विर्ति टोला में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
सोमवार को दोपहर बाद लगी आग में रूदल यादव, रामनाथ यादव, राजू यादव, राजेश यादव, तेजलाल यादव की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। लोगो नें फायर ब्रिगेड व 112 पर पुलिस को सूचना दी। जबतक फायर ब्रिगेड व पुलिस आती तब तक मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एसडीएम तमकुहीराज विकास चंदने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेज दिया गया है। जांच कर पीडितों को अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव