
शिलांग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार, हादसा शिलांग-डावकी रोड पर रिंगैन के पास शाम करीब सात बजे हुआ, जब शिलांग से पिनुरस्ला जा रही एक कार खतरनाक मोड़ और कम दृश्यता के कारण अनियंत्रित होकर 70 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें संदेह था कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक गर्भवती महिला भी थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद पहले तीन शव निकाले गए और बाद में सभी पांच शव बरामद कर लिए गए।”
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी को जिम्मेदार ठहराया। एक निवासी ने कहा, “सड़क पर कोई संकेतक नहीं हैं, न ही सुरक्षा रेलिंग। सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। यह सड़क बेहद खतरनाक है।”
जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर 2023 से राजमार्ग चौड़ीकरण का काम जारी है, जिसके चलते कई जगहों पर निर्माण कार्य और मोड़ों पर खतरे का स्तर बढ़ गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
फोटो सौजन्य से ANI
More Stories
विपक्षी एकता की दिशा में राहुल गांधी की बड़ी पहल, 5 सुनहरी बाग पर डिनर डिप्लोमेसी
केजीएमयू की न्यू ओपीडी में लिफ्ट फंसी, अंदर फंसे लोग हुए परेशान
ट्रंप के टैरिफ फैसले पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले – “यह कूटनीति नहीं, विदूषक की धौंस है”