लखनऊ Rkpnews प्रदेश में पांच और मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों की होगी स्थापना200 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे दुग्ध उत्पादक कंपनियां प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए जारी की धनराशि रायबरेली, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज और लखनऊ में होगी स्थापना रायबरेली और गोरखपुर में फरवरी से शुरू हो जाएगा दूध संकलनअगले 5 वर्षों में रोजाना 15 लाख लीटर दुग्ध संकलन का लक्ष्य।बुंदेलखंड में संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सफलता और काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के प्रति महिला किसानों को रुझान को देखते हुए योजना की की जा रही शुरुआत प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी यह योजना।